महाराष्ट्र ग्रामीण

राष्ट्रनिर्माता भीमराव बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपती शिवाजी महाराज, चक्रवर्ती सम्राट अशोक का संयुक्त जयंती समारोह

तारीख 14 एप्रिल( जिल्हा प्रतिनिधी रिपब्लिक इंडिया वाईस) पुना महाराष्ट्र

गाव मंगरूळ , तहसील कलम, जिल्हा धाराशिव , महाराष्ट्र में महापुरूशोका जन्म जयंती दिवस हर्ष उल्हास से मनाया गया.

इस अवसर पर दिपक इंगळे (राष्ट्रीय किसान मोर्चा, प्रदेश प्रभारी) जी के हातो से प्रतिमा पुष्पमाला अर्पण किया गया. सार्वजनिक जयंती उत्सव कमिटी के अध्यक्ष अशोक गायकवाड, उपाध्यक्ष धनंजय इंगळे ,सचिव अभिजीत गायकवाड ,सरपंच अमोल शिंदे ,गट सरपंच भागचंद बागरेचा.बिभीषण गायकवाड(तालुका अध्यक्ष ,बुद्धिस्ट इंटरनॅशनल नेटवर्क,कलम) मान्यवर उपस्थिती थे

प्रमोद रणदिवे के अध्यक्षता मे हुए इस समारोह मे बाल वक्ता सम्यक डोंगरे बाल प्रबोधनकार ने बच्चो को मार्गदर्शन किया.

राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ के प्राध्यापक डी बी धावारे इन्होने अपने विचार प्रकट किये. कहा कि महापुरुष किसी जाती या धर्म के नही होते है वे देश की संपत्ती होते है महापुरुष के विचारधारा पर चलना चाहिए ना की किसी जाती के किसी धर्म का गर्व नहीं करना चाहिए
दीपक इंगळे ने कहा की इस देश मे किसान को आत्महत्या करने का वक्त नही आना चाहिए सरकारने किसानो के कामगार ओके और महिलाओं की हित मे काम करना चाहिए हमारे महापुरुष का इतिहास पडकर देश को आगे बढाने की कोशिश होनी चाहिये
इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अजय गायकवाड जी ने किया इस कार्यक्रम मे बहुत लोग शामिल हो गये थे युवा महिला और विद्यार्थी भी समारोप पर उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button