(अजय गायकवाड,धाराशिव जिल्हा प्रतिनिधी रिपब्लिक व्हॉईस,इंडिया)

21 एप्रिल 2025
मंगरूल तहसील कलम जिल्हा धाराशिव
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जी के 134 जयंती समारोह के अवसर पर अनावश्यक चीजो पर खर्च ना करते हुये बाबासाहब आंबेडकर जी के विचारों को साकार करणे केलिये 5 दीन का धम्म संस्कार शिबिर आयोजित किया गया है शिबिर मार्गदर्शक के तौर पर भिक्कु सोमनंद जी (राष्ट्रीय प्रभारी बुद्धिस्ट इंटरनॅशनल नेटवर्क, बौद्ध भिक्कू संघ , नई दिल्ली) से उपस्थित है
आज की स्थिती देखते हूये ब्राम्हनो द्वारा सभी बुद्ध धम्म के विहारों पर जो सत्ता के बल पर अनियंत्रित कब्जा किया गया है उसके बरे मैं लोगो मैं जागरूकता होनी चाहिए औंर बुद्ध धम्म के विहार सिर्फ बोद्धो के हाथ मैं होणे चाहिए इसलिये इस शिबिर के माध्यम से बुद्ध धम्म जागरूकता औंर अपणी संस्कृती को मजबूत , तथा जिंदा रखने केलीए ऐसे शिबिर की आवश्यकता है
इस शिबिर केलीए सभी बालक बालिका ,गृहस्थ सभी का भर भर से प्रतिसाद मिल रहा है.