उच्च माध्यमिक शालान्त परीक्षा मे प्रांजली दादासाहेब कांबळे को द्वितीय स्थान प्राप्त

दिनांक 06 मे (जिला प्रतिनिधी रिपब्लिक व्हॉइस इंडिया) पुणे महाराष्ट्र
बकोरी गाव स्तित प्रांजली कांबळे, इस छात्रा ने
अपने विपरीत परिस्थितीयोका डट कर सामना करते हुए बहुत हि महत्व पूर्ण 12 वी परीक्षा मे
कॉमर्स शाखा मे 85% गुण प्राप्त करके द्वितीय क्रमांक प्राप्त किया हैं! प्रांजली यह भारतीय जैन संघटना माध्य. एवं उच्च माध्य. विद्यालय बकोरी कीं छात्रा हैं! इस कार्यक्रम के अवसर पर वाडे्बॉल्हाई स्तिथ धम्म संस्कार शिबीर मे
मान्यवरो के हाथो से सन्मानित किया गया!
इस मोके पर ग्रामविकास अधिकारी मिलिंद महाले जी, ऍड. विशाल सोनावणे,बाळासाहेब आखाडे जी, बोधिवन बुद्ध विहार शिबीर के
भूषण शिंदे, दीपक शिंदे, शिवम शिंदे, पोपट शिंदे, राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ पुणे जिल्हा उपाध्यक्ष, प्रा. डी. बी. धावारे सर मालिकार्जून शिवशरण,उत्तम गायकवाड,पूज्य भन्ते नागघोष जी के उपस्थिती मे प्रांजली को नवाजा गया!
इस मोके पर ऍडव्होकेट विशाल सोनवणे जी ने बधाई दी और किसी भी हालात मे पढाई करना जरुरी होता हैं!यह प्रा. डी. बी. धावारे सर ने कहा पूज्य भंतेजी नागघोष जी उपस्थित सभी को मार्गदर्शन किया और भूषण शिंदे ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम संपन्न हुवा!