दलित बस्ती सुधार योजना और खेत रास्ता योजना में करोड़ों का घोटाला; जांच की मांग

दिनांक 14 जुलाई (रिपब्लिक वॉयस ऑफ इंडिया), जिला प्रतिनिधि, धाराशिव
जवला (खुर्द), तहसील कळंब, जिला धाराशिव में दलित बस्ती सुधार योजना और खेत रास्ता योजना में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।
वर्ष 2019-20 से लेकर 2023-24 तक की अवधि में जवला (खुर्द) गांव में ग्राम पंचायत द्वारा दलित बस्ती सुधार योजना और खेत रास्ता मरम्मत व मजबूतीकरण के कार्य किए गए थे। इन योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत झोपड़पट्टी से गुड़ फैक्ट्री मार्ग, शहाजी कांबळे से गंभीरे के घर की ओर जाने वाला रास्ता, पारधे बस्ती से सटवाई मार्ग और गांव से कळंब हिरा मार्ग पर मुरुम डालकर फर्जी बिल तैयार कर शासन को धोखा देने का आरोप है। पुराने ही रास्तों पर केवल मुरुम डालकर बिल उठाए गए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा की गई इस खुली धोखाधड़ी के बावजूद संबंधित अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए शिकायतकर्ताओं ने हमारे प्रतिनिधि से प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
दलित बस्ती में समाज मंदिर के दरवाजे लगाने की योजना होने के बावजूद उसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है, और साथ ही वहां के सीमेंट रोड निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे महज छह महीनों में ही सड़कों की हालत खराब हो गई और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं।
इन सभी कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए, इस मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग धावारे ने कळंब पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी, धाराशिव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जिलाधिकारी को कई बार शिकायतें सौंपीं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
धावारे ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप में उपवास का इशारा भी दिया है। उनका आरोप है कि स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से इन शिकायतों को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। उल्टा, धावारे को धमकी भरी और अपमानजनक भाषा में प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है, और यदि जल्द ही इस घोटाले की जांच शुरू नहीं की गई, तो वे 21 जुलाई को मंत्रालय, मुंबई में आत्मदाह करेंगे। उन्होंने मांग की है कि जनता और सरकार के पैसों का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।