महिलाओं के आत्मनिर्भरता की ओर कदम — पिंक रिक्शा प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

वाघोली, पुणे | 20 जुलाई 2025
(जिला प्रतिनिधि – Republic Voice of India, मानसी कुऱ्हाडे)
यहाँ स्थित जेनसर और आस्था फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से दिनांक 2 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की सभी महिलाओं के लिए “पिंक रिक्शा प्रशिक्षण एवं लाइसेंस शिविर” का आयोजन किया गया।
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे अपना स्वयं का आय स्रोत खड़ा कर सकें। घरेलू जिम्मेदारियों के बीच उन्हें न्यून वेतन में संघर्ष न करना पड़े — इसी सोच से यह शिविर शुरू किया गया।
इस कार्यक्रम में कई गरीब व ज़रूरतमंद महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया और बताया कि इससे उनकी आय में सकारात्मक बदलाव आया है।
शिविर के सफल आयोजन में स्वराज्य ड्राइविंग स्कूल ने महत्वपूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके द्वारा महिलाओं को व्यावसायिक रूप से ऑटो चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से न केवल महिलाएं ड्राइविंग सीख पाईं, बल्कि उन्हें लाइसेंस प्राप्त करने में भी मदद मिली।
💡 महत्वपूर्ण बात यह है कि भविष्य में इन महिलाओं को सरकारी सब्सिडी के अंतर्गत पर्यावरण-अनुकूल ई-रिक्शा भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे स्थायी रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
यह शिविर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।




