ग्रामविकास अधिकारी मिलिंद महाले को “प्रतिष्ठा पुरस्कार” – ईमानदार कार्य की सराहना

रिपब्लिक व्हॉईस इंडिया (जिला प्रतिनिधि – मानसी कुऱ्हाडे)
दि. 19 अगस्त, वाघोली, पुणे
वाघोली के ग्रामपंचायत ग्रामविकास अधिकारी मिलींद देवचंद महाले को प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय पाकर उन्होंने जो सफलता प्राप्त की और समाज के लिए जो कार्य किए, उनकी सराहना इस पुरस्कार के माध्यम से की गई।
संवाद के दौरान महाले ने बताया कि वे हमेशा महापुरुषों की विचारधारा पर चलते आए हैं। सन 1996 से अपनी कार्यकिर्दी में उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारियाँ भी हर भारतीय नागरिक की तरह ईमानदारी से निभाई हैं।
कई जिलों में अपनी सेवाओं का ठसा छोड़ते हुए उन्होंने बहुजन समाज के सामान्य लोगों तक विभिन्न शासकीय योजनाएँ पहुँचाई हैं। उनके इस ईमानदार और समर्पित कार्य की सराहना ग्रामपंचायत, ग्रामस्थों और पूरे क्षेत्र के नागरिकों द्वारा की जा रही है।