मनोरंजन

पुणे जिला स्तरीय प्रबोधन सम्मेलन संपन्न

तारीख 6 जुलाई, पुणे (प्रतिनिधि – मानसी कुऱ्हाडे, रिपब्लिक वॉइस इंडिया)
भारत मुक्ति मोर्चा, मौर्य क्रांति संघ, लहुजी क्रांति मोर्चा, छत्रपति क्रांति सेना और सहयोगी संगठनों की ओर से रविवार, 6 जुलाई 2025 को यह सम्मेलन संपन्न हुआ।
राष्ट्रमाता, राजमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में तथा बामसेफ के 39वें राज्य अधिवेशन की तैयारियों के अंतर्गत यह पुणे जिला स्तरीय प्रबोधन सम्मेलन माता रमाई भवन, दूरध्वनि केंद्र कार्यालय के सामने, आमराई, बारामती, जिला पुणे में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बामसेफ (नई दिल्ली) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वी. वी. जाधव ने की, और प्रमुख अतिथि के रूप में मौर्य क्रांति संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. चंद्रसेन लहाड़े उपस्थित थे।
इस दौरान महान व्यक्तित्वों की प्रतिमाओं को पुष्पहार अर्पित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन सुमेध साबळे ने किया।
भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सचिन भाऊ बनसोडे ने कहा कि बामसेफ की ताकत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

मौर्य क्रांति संघ के चंद्रसेन लहाड़े ने कहा कि होलकर वंश ने छत्रपति शिवाजी महाराज के मराठा साम्राज्य की कल्याणकारी जिम्मेदारी संभाली थी, जिसका अंत पेशवाई ने किया।
बामसेफ के महासचिव गोरखनाथ वेताळ सर ने कहा कि बहुजन समाज के घर-घर में शिक्षा की अलख जल चुकी है, लेकिन यदि समय रहते मेश्राम साहब के जन आंदोलन से नहीं जुड़े तो आने वाली पीढ़ियां गुलामी में खो जाएंगी।

इस अवसर पर सत्वशील गायकवाड, शेलार मैडम, थोरात मैडम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अध्यक्षीय भाषण में वी. वी. जाधव ने कहा कि देश में ब्राह्मणवादी शासन संविधान और लोकतंत्र को खत्म करता दिखाई दे रहा है, लेकिन बहुजन समाज अब तक जागृत होता नहीं दिख रहा – इस पर उन्होंने चर्चा की।

कार्यक्रम का आयोजन बारामती यूनिट के अभय भोसले और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर सविता सोनवणे, श्रीमती मंगल धावरे, शिल्पा फाळके, रजनी मिटबावकर, उत्तम बराटे, कौशल सर, प्रकाश कांबळे, बालासाहेब राखपसरे, मल्लिकार्जुन शिवशिंगे, दिनेश झेंडे, प्रो. डी. बी. धावरे आदि मान्यवर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में बारामती शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button