महाराष्ट्र ग्रामीण

⚖️ सामाजिक जागरूकता की ओर एक संगठित कदम — राष्ट्रीय जनहित परिषद व गाथा परिवार की प्रबोधन बैठक संपन्न ⚖️

वाघोली, पुणे | 19 जुलाई 2025
(जिला प्रतिनिधि – रिपब्लिक वॉइस ऑफ इंडिया, मानसी कुऱ्हाडे)

वाघोली स्थित कोलते फर्म हाउस में विभिन्न सामाजिक समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रबोधन बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुरेश खोपडे के मार्गदर्शन और डॉ. चंद्रकांत कोलते की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई:

* महाराष्ट्र सरकार द्वारा जन सुरक्षा विधेयक को विधानमंडल में पारित किए जाने,
* जिला परिषद की सरकारी स्कूलों को बंद करने के संभावित निर्णय, जिससे बहुजन समाज की शिक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है,
* और सोलापुर के अक्कलकोट में संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दादा गायकवाड़ पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. चंद्रकांत कोलते ने कहा कि अन्याय के विरुद्ध बहुजन समाज से जुड़ी सभी पार्टियों और संगठनों को एकजुट होकर सरकार की तानाशाही और दहशत का मुकाबला करना चाहिए।

बैठक में गाथा परिवार के शिवले नाना, श्रीमंत झुरुंगे, रवी तात्या कंद, सुदाम पाटील आदि ने भी अपने विचार साझा किए।
अमोल लोंढे ने कहा कि देश में मनुवादी विचारधारा के लोग संविधान और लोकतंत्र विरोधी हैं।

अपने मार्गदर्शक वक्तव्य में सुरेश खोपडे ने उपस्थितजनों को प्रेरित करते हुए कहा:

> “कोई भी कार्य करते समय नकारात्मक सोच को छोड़ देना चाहिए। परिवर्तनवादी विचारधारा के लोग एकजुट होकर देशहित और आनेवाली पीढ़ियों—हमारे ‘कबीर’—के भविष्य के लिए मैदान में उतरें। मैं अकेला भी पड़ा, तो भी देश और बहुजन समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई से पीछे नहीं हटूंगा।”

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम बाजारे ने जन आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि बामसेफ ही एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है जो सच्चे बहुजन हितों के मुद्दों पर संघर्षरत है।
प्रा. डी. बी. धावारे ने बामसेफ के आगामी राज्य अधिवेशन (भुसावल) के प्रचार पत्रक का वितरण किया।

कार्यक्रम का सुत्रसंचालन हरीभाऊ गायकवाड ने किया और मोहन वारघडे ने आभार प्रदर्शन किया।

🔹 यह बैठक बहुजन चेतना, सामाजिक न्याय और एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button