भुसावल में बामसेफ व राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का 39वां राज्य अधिवेशन भव्य रूप से संपन्न

संघटित शक्ती द्वारा व्यवस्था परिवर्तन होगा-वामन मेश्राम
भुसावल, 24 अगस्त (रिपब्लिक वॉइस इंडिया – मानसी कुऱ्हाडे)
भुसावल के शांतीनगर कमल गणपति हॉल में 24 अगस्त 2025 को बामसेफ व राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का 39वां राज्य अधिवेशन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इस अधिवेशन का उद्घाटन लॉ. किशोर ढमाले ने किया, जबकि अध्यक्षता वामन मेश्राम ने की। अपने संबोधन में किशोर ढमाले ने कहा कि मनुवादी व्यवस्था ने देश के मजदूरों, श्रमिकों, खेतिहर मजदूरों, महिलाओं और विद्यार्थियों को आत्महत्या की कगार पर ला खड़ा किया है। इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था के खिलाफ बामसेफ संघर्ष कर रहा है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सहयोग देना चाहिए।
अध्यक्षीय भाषण में वामन मेश्राम ने कहा कि ईवीएम मशीन के दुरुपयोग से सत्ता में आए आरएसएस प्रेरित भाजपा सरकार ने एस.सी., एस.टी., एन.टी., वी.एन.टी., अल्पसंख्यक और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार छीन लिए हैं। इस मनुवादी व्यवस्था को समाप्त करने के लिए बहुजन समाज को बूथ स्तर पर संगठित शक्ति का निर्माण करना होगा। संगठित शक्ति के माध्यम से ही व्यवस्था परिवर्तन संभव है।
अधिवेशन में शीख मोर्चा के हरजीतसिंह खालसा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के प्रभारी, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दीपक इंगले, मौर्य क्रांति संघ के चंद्रसेन लहाड़े, प्रताप दादा पाटिल, मायप्पा तुरई सहित बामसेफ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ी कि सभागार छोटा पड़ गया। भुसावल बामसेफ यूनिट ने इस अधिवेशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।